Sindri : सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार 28 जून की शाम शहरपुरा, डोंमगढ़, रोहड़ाबांध, मनोहरटांड़ इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि बक़रीद पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. उद्दंडता करनेवालों पर पैनी नजर रहेगी. फ्लैग मार्च में एस आई आदर्श कुमार, अनूप कुमार साहू, शिव चंदन कुंभकार, एएसआई विनय कुमार दुबे, शम्भू शरण सहित होम गार्ड के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/44-thousand-was-recovered-from-the-office-and-rs-4-10-lakh-from-the-house/">धनबाद:
घूस लेते पकड़े गए कर्मचारी की जमानत पर केस डायरी तलब [wpse_comments_template]
धनबाद: सिंदरी पुलिस ने बक़रीद की पूर्व संध्या पर किया फ्लैग मार्च

Leave a Comment