Search

धनबाद:सिंदरीवासियों को शीघ्र मिलेगा आवास व सुसज्जित अस्पताल

ओएसडी की घोषणाएं शीघ्र ही जमीन पर उतारने की हो रही तैयारी

Rahul Pandey Sindri: एफसीआइएल सिंदरी ओएसडी की स्वतंत्रता दिवस की घोषणाएं शीघ्र ही जमीन पर उतरनेवाली हैं. सिंदरी के लगभग छः हजार लोगों को वैध आवास की सुविधा उपलब्ध होगी. व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा. विगत 20 वर्षों से अस्पताल की बाट जोह रहे वयोवृद्ध सिंदरीवासियों को प्रबंधन 200 एकड़ भूमि पर मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में कदम बढ़ा रहा है.

 एफसीआइएल प्रबंधन ने तैयार कर ली रूपरेखा

एफसीआइएल प्रबंधन ने लोगों को राहत देने वाली योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर ली है. एफसीआइएल प्रबंधन से रिश्ता रखने वाले कर्मचारियों के रिश्तेदारों, व्यवसायियों, ठेकेदारों, पत्रकारों और अधिवक्ताओं सहित कई अन्य प्रकार से संबंधित सिंदरीवासियों को आवास योजना में किया जा रहा है. सिंदरी प्रबंधन ने एक्शप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट पत्र जारी कर इसमें अपने पहचान पत्र सहित एफसीआइएल सिंदरी से रिश्ते की प्रति संलग्न के लिए कवायद की है. हालांकि खंडहर हो चुके मनोहरटाँड़, एस एल टू क्षेत्र, डोमगढ़ क्षेत्र सहित सी, डी, इ और एफ टाइप आवासों को बाहर रखा गया है. मनोहरटांड़, एस एल टू सहित डोमगढ़ क्षेत्र के निवासियों में खलबली मची है. उन्होंने अब मसीहा की तलाश शुरू कर दी है और आशा है कि क्षेत्रवासी जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह को इसकी बागडोर देंगे.

  नौनिहालों का भविष्य भी सुधर जाएगा

कभी धनबाद और बोकारो को धन का लाभ दे चुकी एफसीआइएल सुंदरी के रूप में तब्दील होने जा रही है. एफसीआइएल ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के बाद पुनः सिंदरी से लेकर पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र को फायदा मिलने जा रहा है. इस आदेश से पिछले 21 वर्षों से वैध आवास के लिए महरुम सिंदरीवासियों को आवास तो मिलेगा. साथ ही बीआईटी सिंदरी, आइआइटी आइएसएम धनबाद सहित मेडिकल यूनिवर्सिटी के बनने से आनेवाले देश के नौनिहालों का भविष्य भी सुधर जाएगा. इस खबर से पासपोर्ट सहित अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनाने में आसानी होगी. पिछले 21 वर्षों से प्रशासन की सिरदर्द बन चुके अपराधी तत्वों की पहचान भी आसान होगीय

 आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाना होगा आसान

विगत 5 वर्षों से सिंदरी के कुछ क्षेत्रों में अपराधिक तत्वों का प्रवेश आसान हो गया है, जो प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. प्रबंधन द्वारा आवास आवंटन और लोगों की पहचान के बाद आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में प्रशासन को आसानी होगी. इसके लिए पिछले पांच वर्षों से सिंदरी थाना प्रभारियों ने लगातार प्रबंधन से सिंदरी के आवासों में रह रहे लोगों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp