आंदोलनों से कामकाज हुआ प्रभावित
[caption id="attachment_283635" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="292" /> हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा[/caption] लगातार संवाददाता से खास बातचीत में हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा ने कहा कि हर्ल खाद कारखाना आगामी जून के पहले सप्ताह में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले विगत मार्च के अंत तक चालू करने का लक्ष्य था. परंतु हड़ताल, धरना प्रदर्शन के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. इस कारण लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो सका. इसके अलावा भी कुछ आंतरिक कारण हैं. हर्ल में कार्यरत एजेंसियों द्वारा भी कुछ ढिलाई बरती गई, जिससे कारखाने को चालू करने में विलंब हो रहा है.
टकटकी लगाए लोग कर रहे हैं इंतजार
बताते चलें कि रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों को सिंदरी स्थित हर्ल खाद कारखाने से काफी अपेक्षाएं हैं. लोगों का मानना है कि कारखाना चालू होने से रोजगार के कई नए स्रोत खुलेंगे. इसके अलावा आसपास के दुकानदारों व व्यापारियों को भी फायदा होगा. यही वजह है कि लोग टकटकी लगाए खाद कारखाना के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-chireka-worker-dies-after-falling-while-trying-to-board-a-moving-train/">जामताड़ा: चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरने से चिरेका कर्मी की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment