Sindri : शहरपुरा के आवास संख्या एल 215 निवासी सह सैलून संचालक लाल मोहन शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार 15 जून से लापता है. इस संबंध में लाल मोहन शर्मा ने सिंदरी थाना में पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. श्री शर्मा ने आवेदन में कहा है कि 15 जून की सुबह 9 बजे सौरभ आईटीआई जाने के लिए घर से निकला था. तब से वापस नहीं आया. अपने स्तर पर खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. यह भी पढ़ें : नौकरी">https://lagatar.in/dhanbad-the-young-man-who-went-to-mumbai-to-find-a-job-got-the-girl-and-the-wifes-breath-stuck-in-the-house/">नौकरी
खोजने मुंबई गए युवक को मिल गई लड़की तो घर में पत्नी की सांस अटकी [wpse_comments_template]
धनबाद : सिंदरी के सैलून संचालक का बेटा लापता

Leave a Comment