Search

धनबाद: सिंदरी का युवा दामोदर में डूबा, नहाने गया था

Sindri : सिंदरी थाना क्षेत्र के आवास संख्या एल 133 निवासी 18 वर्षीय शिवम शर्मा शनिवार, 30 अप्रैल को लगभग 2 बजे भोजूडीह ओपी क्षेत्र के दामोदर नदी में डूब गया. पुलिस ने स्थानीय गोताखोर  की मदद से शिवम की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. स्व ब्रजभूषण शर्मा के द्वितीय पुत्र, इंटर साइंस का छात्र शिवम अपने दोस्त मन्टू कुमार यादव, विजय सोरेन और अखिलेश कुमार यादव के साथ गोशाला ओपी क्षेत्र के चूड़ी पट्टी स्थित दामोदर नदी के इस किनारे से होते हुए भोजूडीह ओपी क्षेत्र के दूसरे किनारे नहाने गया. नहाने के क्रम में शिवम, अखिलेश व विजय पानी में डूबने लगे. मन्टू ने किसी तरह विजय व अखिलेश को बचा लिया, लेकिन शिवम पानी के बीच भंवर में फंस कर डूब गया. मंटू चिल्लाने तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. भोजूडीह ओपी व गोशाला ओपी को सूचना दी गई. दोनों क्षेत्र के ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शिवम को खोजने का प्रयास किया. भोजूडीह ओपी प्रभारी दानिश खान ने बताया कि सूचना के आधार पर गोताखोरों की मदद से शिवम की खोजबीन जारी है. यह भी पढ़ें : सिक्का">https://lagatar.in/rangbaaz-of-dhanbad-laugh-at-the-police-who-pick-coins/">सिक्का

चुनने वाली पुलिस पर हंसते हैं धनबाद के रंगबाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp