Search

धनबाद : घर घुस कर सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, झरिया में बढ़ा तनाव

कोयला के अवैध धंधे में वर्चस्व के लिए खूनी जंग से आम लोग भी बेचैन

Dhanbad/Jharia : झरिया में वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर तेज हो गई है. इस लड़ाई में कभी मारपीट तो कभी खून बहाने की घटना भी सामने आती रही हैं. विगत सोमवार 31 जुलाई की आधी रात के बाद घर में घुस कर सिंह मेंशन समर्थक धनंजय की हत्या से झरिया का माहौल गर्म हो गया है. इलाके में फिर तनाव बढ़ गया है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे अब घर जैसे सुरक्षित स्थान को भी असुरक्षित बनाने पर तुले हैं. दोनों गुटों के अलावा आम लोगों के बीच भी यह वारदात बेचैन करने वाली है.

        दो बच्चियों के साथ कमरे में सोया था धनंजय

[caption id="attachment_717512" align="aligncenter" width="169"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/dhananjay-169x300.jpeg"

alt="" width="169" height="300" /> धनंजय यादव फ़ाइल फोटो[/caption] बताते हैं कि धनंजय अपनी दो बच्चियों के साथ के अपने कमरे में सोया था. उसके पिता भगवान यादव अलग रूम में सोये थे. तभी आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर पर आ धमके. कमरे में घुस कर पहले तो भुजाली से ताबड़तोड़ प्रहार किया. फिर उसे गोली मार दी गई. अपराधियों ने बमबाजी कर आसपास दहशत फैला दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची व शव के पास एक बम बरामद किया. शव के निकट उसकी पत्नी व दोनों पुत्रियां विलाप कर रही थी. हत्या का कारण पुरानी अदावत और कोयला के अवैध धंधे में वर्चस्व बताया जा रहा है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

     इसके पहले हो चुकी है निरंजन तांती की हत्या

[caption id="attachment_717513" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/spot-bam-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> घटनास्थल से बरामद बम[/caption] बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय धनंजय सिंह मेंशन के लिए काम करता था. इस वर्ष विगत 19 जनवरी  को धनंजय और रघुकुल समर्थक रामबाबू धिक्कार के बीच सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में खूनी संघर्ष हुआ था. उस समय धनंजय के दोस्त निरंजन तांती की पीट पीट कर व तलवार घोंप कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में रामबाबू धिक्कार फरार चल रहा है. सोमवार की देर रात लगभग 12:30 बजे घर में घुस कर की गई इस हत्या ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. गोली, भुजाली का प्रहार और फिर बम के धमाके. जाहिर है अपराधी पूरी तैयारी के साथ और हर हालत में अपना मंसूबा साधने की नीयत से आए थे. खबर पाकर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 भाजपा समर्थकों को बनाया जा रहा निशाना : रागिनी 

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रागिनी सिंह ने कहा कि अपराधियों का मनोबल किस तरह बढ़ा हुआ है, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अपराधियों का दल किसी के घर में घुसकर परिजनों के सामने गोली, भुजाली व चाकुओं से शरीर को चीर देता है. जाहिर है के झरिया में भाजपा समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है. इस से पहले भी निरंजन तांती की हत्या हुई. आरोपी फरार है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. यह सब किसके इशारे पर हो रहा है, झरिया की जनता बखूबी समझती है. इस प्रकार का कुकृत्य करने वालों को आने वाले समय में जनता जवाब देगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp