किताब में कोयलांचल के इतिहास का काव्य रूप में है वर्णन
Dhanbad : सिंफर निदेशक एके मिश्रा ने 7 जुलाई को काव्य पुस्तक ‘सुर सुदेश’ का विमोचन किया. इस अवसर पर पुस्तक की लेखिका डॉ. सुदेश चुघ और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद थे. पुस्तक में झरिया और कोयलांचल के इतिहास में आए बदलाव, यहां की प्रकृति और प्रेम का वर्णन कविताओं के माध्यम से किया गया है. निदेशक ने कहा कि पाठकों को इस पुस्तक से कोयलांचल के इतिहास के बारे में पता चल सकेगा. पुस्तक की लेखिका डॉ. सुदेश चुघ और लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि सामाजिक बदलाव में यह पुस्तक अहम भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही सामाजिक हित में कार्य कर रहे लायंस क्लब के सदस्यों को भी यह पुस्तक प्रेरित करेगी. समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-nirsa-the-movement-of-the-hiwa-association-united-front-continues-on-the-7th-day/">धनबाद: निरसा में हाइवा एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा का आंदोलन 7वें दिन भी जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment