Sindri : अस्मित न्याय मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से डी नोबिली स्कूल सिंदरी के छात्र अस्मित आकाश की मौत मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. मंच के प्रतिनिधियों ने 4 अगस्त को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसआईटी जांच से संबंधित सिंदरी के लोगों के सामूहिक हस्ताक्षर वाला पत्र भी सीएम को सौंपा. कहा कि स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की फिराक में है. मौत से संबंधित साक्ष्यों को मिटाने का भी प्रयास किया गया था. प्रतिनिधिमंडल में मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर व संतोष कुमार महतो शामिल थे. विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक वार्ता हुई है. ज्ञात हो कि छात्र अस्मित आकाश की मौत 23 मार्च 2022 को स्कूल के क्लास रूप में रहस्यमय ढंग से हो गई थी. मामले की जांच एसआईटी से कराने के लिए मंच ने पूरे सिंदरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया था.
यह भी पढ़ें : धनबाद के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर बाबू को नेताजी ने आजाद हिंद फौज में शामिल होने का दिया था ऑफर