Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण करा रही एजेंसी के साइट इंचार्ज सुबोध कुमार पंडित (24 वर्ष) ने कमरे में पंखा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात की है. सुबोध कुमार पडित बिहर के छपरा का रहने वाला था. वह एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी, रांची के अधीन कार्यरत था. उसके साथ काम करने वालों ने बताया कि रात में खाना खाकर सभी अपने-अपने स्थान पर सो गये थे. सुबह सुबोध का कमरा देर तक नहीं खुला, तो उसके साथी उसे जगाने के लिए गये, तो देखा कि सुबोध पंखा के सहारे झूल रहा है. हो-हल्ला होने पर वहां मजदूरों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर गोविंदपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद व एसई रविरंजन पांडेय दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मजदूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किए जाने से वह काफी परेशान रहता था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें : चीन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता व नारायण लेंगे भाग
[wpse_comments_template]