Dhanbad: बिजली को लेकर व्यवसायियों और राजनीतिक दलों का विरोध 14 अप्रैल, गुरुवार को रंग लाया. सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बिजली ढाई घंटे ही कटी. यानी 11 घंटे में साढ़े आठ घंटा शहर के लोगों को बिजली मिली. सुबह 6 से 9 के बीच डेढ़ घंटा तथा दोपहर 12 से 3 के बीच एक घंटा बिजली गुल रही. कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी का कहना है कि डीवीसी की ओर से दिन में आपूर्ति ठीक रही. कहीं - कहीं मेंटनेंस के कारण आपूर्ति बाधित हुई. यह भी पढ़ें : दुकानदारों">https://lagatar.in/dhanbad-district-chamber-came-out-in-support-of-shopkeepers-businessmen-sitting-on-dharna/">दुकानदारों
के समर्थन में उतरा जिला चैंबर, धरना पर बैठे व्यवसायी [wpse_comments_template]
धनबाद: हालात में सुधार, 11 में ढाई घंटे कटी बिजली

Leave a Comment