Search

धनबाद:  नववर्ष पर केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र में छह शिशुओं ने लिया जन्म

Putki : पुटकी (Putki) नववर्ष पर रविवार को केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह शिशुओं ने जन्म लिया. नवजात में तीन बालक व तीन बालिकाएं हैं. शिशूओं का प्रसव एएनएम डेजी कुमारी ने कराया. नववर्ष की सुबह रविवार को गोपाल गड़ेरिया की क्रांति कुमारी ने प्रातः 6.28 पर बालिका, गोधर की सान्या देवी ने 7.34 पर बालिका,जरमा की सुमित्रा देवी ने 7.40 पर बालिका,बसेरिया की नीलम देवी ने 8.15 पर बालक, बसेरिया की ही मीना देवी ने 9.05 पर बालक व केंदुआडीह की सपना कुमारी ने 12.35 पर बालक को जन्म दिया. नववर्ष पर शिशुओं के आगमन पर सभी घर वाले प्रफुल्लित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp