जलसंकट से नाराजगी
ग्रामीणों ने बताया कि बरवाडीह नीचे टोला की सोलर जलमीनार पिछले करीब चार माह से खराब है. चापानल से दो-तीन बाल्टी पानी निकलता है. कुछ देर इंतजार के बाद फिर दो-तीन बाल्टी पानी निकलता है. कुआं के पानी में स्वाद नहीं है. दाल नहीं गलती है. दाल गलाने के लिए एक किमी दूर काली थान से पानी लाना पड़ता है. जलमीनार खराब रहने से टोला का पचास परिवार प्रभावित है. पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पंचायत चुनाव में वोट नहीं करेंगे.जलमीनार की मरम्मत नहीं
ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया से शिकायत करने पर भी जलमीनार नहीं बनायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार मरम्मत की राशि की निकासी भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने बाल्टी, डेगची आदि बर्तन के साथ शुक्रवार की सुबह जलमीनार के सामने पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए विरोध जताया. इस मौके पर सुमिया देवी, सीता देवी, मंजू देवी, रानी देवी, मीरा देवी, सारो देवी, कजली देवी, घनश्याम महतो, अशोक महतो, लंबोदर महतो, गाजो महतो, दुर्गा महतो, तेजू महतो, दिनेश महतो समेत अन्य मौजूद थे.जलमीनार जल्द होगी ठीक
पूर्व मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि जलमीनार के खराब कंट्रोलर को रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी के पास रांची भेजा गया है. कंट्रोलर आते ही जलमीनार चालू कर दी जाएगी और लोगों को पानी मिलने लगेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद-हावड़ा">https://lagatar.in/youth-dies-after-being-hit-by-train-on-dhanbad-howrah-rail-route/">धनबाद-हावड़ारेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment