धनबाद : संस्कृति अपार्टमेंट धैया में खुला स्माइली किड्स स्कूल
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के खटाल रोड़ स्थित संस्कृति अपार्टमेंट धैया में स्माइली किड्स स्कूल खुल गया. स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ केसी श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां बेहतर शिक्षा मिलेगी. स्कूल के डायरेक्टर बिपुल कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल में नर्सरी, एल केजी, यू केजी के बच्चों को अक्षर बोर्ड, अल्फा बिट्स, म्यूजिक राइमास की शिक्षा दी जाएगी. उद्घाटन समारोह में स्कूल की प्राचार्या रूपा सिंह, मधुश्री, शर्मिष्ठा, स्मृति, सौर्य, विन्स, ध्रुवी आदि शिक्षक तथा शिक्षिका मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment