Search

धनबाद: ट्रैक्टर से हो रही थी शराब की तस्करी, एक गिरफ्तार

Dhanbad: शराब माफियाओं के द्वारा शराब तस्करी के लिए रह दिन नए हथकंडे अपनाए जाते हैं. इसी क्रम में शनिवार को गोविंदपुर थाने की पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया. इसे बहुत सावधानी से छिपाया गया था. इसमें ऊपर से बालू और नीचे तहखाने में 110 पेटी अवैध एवं नकली शराब रखा था. इसे बिहार ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने बिल्टू राम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह मोतिहारी जिले का है. यह वाहन चलाकर आसनसोल से उक्त शराब को बिहार लेकर जा रहा था. इसे भी देखें- इस मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से बिहार शराब ले जाई जा रही है. उसे बगैर नंबर के ट्रैक्टर के सहारे ले जाया जा रहा है. टीम ने छापेमारी को तो पकड़ा गया. पकड़े गए शख्स से पूछताछ की जा रही है. कई लोगों के नाम सामने आए हैं. जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/e-samadhan-portal-removing-public-problems-of-dhanbad-81-15-percent-complaints-resolved/18198/">धनबाद

की जन समस्याओं को दूर कर रहा ई-समाधान पोर्टल, 81.15 फीसदी शिकायतों का निकला हल
Follow us on WhatsApp