धनबाद : पुलिस लाइन की ‘रसोई घर’ दुकान में निकला सांप
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के पुलिस लाइन स्थित रसोई घर दुकान में सोमवार 24 अक्टूबर को उस समय अफरा तफरा मच गई, जब एक धामिन सांप इधर-उधर दौड़ने लगा. दुकान में आए ग्राहक और अनय कर्मी भी दहशत में आ गए. बाद में सर्प मित्र बजरंगी को बुलाया गया. थोड़ी देर की मशक्कत के बाद उसने सांप को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. दुकान संचालक राहुल गुप्ता ने बताया कि सांप ने आज सुबह से परेशान कर रखा था. उसके बाद पकड़ने वाले को बुलाया गया. इस पूरे समय दुकान के आसपास लोगों की भीड़ बनी रही. [wpse_comments_template]

Leave a Comment