Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में नहीं है थैलेसीमिया मरीजों के इलाज की सुविधा

Dhanbad : धनबाद ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305180&action=edit">

(Dhanbad)- हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने का मकसद इस बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करना है. धनबाद के एसएनएमएमसीएच">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/dhanbad/news/special-investigation-camp-will-be-organized-in-opd-of-snmmch-129457532.html">एसएनएमएमसीएच

में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया का कहना है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अलग वार्ड उपलब्ध है. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार बर्णवाल से इस संबंध में पूछताछ करने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305182&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद नगर निगम : `दो दिन बाद आइये, टैक्स जमा हो जाएगा` [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp