Search

धनबाद : MBBS की 100 सीटों की कोशिश में SNMMCH

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी [BBMKU] की दो सदस्य टीम  9 अप्रैल को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल [SNMMCH] में संसाधनों का निरीक्षण करने पहुँची. टीम में डॉक्टर शैलेंद्र सिंह और डॉक्टर जीएन सिंह शामिल हैं. दोनों ने  मेडिकल कॉलेज के संसाधनों की जानकारी ली.

नए सत्र से हो एमबीबीएस की 100 सीटें 

टीम ने अस्पताल की ओपीडी, रेडियोलोजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, आपातकालीन विभाग आदि का भ्रमण किया है. इसके अलावा आपातकालीन विभाग के ऊपर बनने वाले लेक्चर थियेटर का भी जायजा लिया. इधर, प्राचार्य ने बताया कि निरीक्षण के बाद 100 सीटों की मान्यता के लिए कॉलेज प्रयास करेगा. नेशनल मेडिकल कम‍ीशन को कॉलेज प्रबंधन आवेदन करेगा. प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि प्रबंधन की कोशिश है कि नए सत्र में यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन हो.

30 प्रतिशत स्‍टाफ की है कमी 

यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट जूनियर रेजिडेंट आदि सभी पदों पर लगभग 30 प्रतिशत स्‍टाफ नहीं हैं. शिक्षकों की कमी होने की वजह से इस बार भी मेडिकल कॉलेज को 50 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. नेशनल मेडिकल कमीशन ने मात्र 50 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन लेने की अनुमति दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/para-ka-mercury-will-be-hot-on-ram-navami-in-dhanbad/">धनबाद

में रामनवमी पर `पारा का पारा` गर्म रहेगा   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp