Search

धनबाद : बार एसोसिएशन चुनाव में अब तक 89 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Dhanbad : धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव में कुल 89 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दायर किया.  नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को कुल 20 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी देवी शरण सिन्हा एवं अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम गोस्वामी ने पर्चा दाखिल किया. महासचिव के पद के लिए अंजनी कुमार झा, कोषाध्यक्ष के पद के लिए मधुसूदन चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए ब्रजकिशोर कर्ण, शशि चंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद के लिए नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, शुभाशीष चटर्जी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अशोक कुमार महतो, सिद्धार्थ कुमार शर्मा, फिरोज कुमार दत्ता, पूनम कुमारी, मुन्ना कुमार पासवान, ब्रह्म देव कुमार सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, जयदेव बनर्जी, सुधा कुमारी उर्फ सुधा मिश्रा, शिव शंकर चौधरी, अनिता कुमारी आचार्य, सुधाकर झा एवं साधन राय ने नामांकन दाखिल किया.  चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि 19 मई एवं 20 मई को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद स्कूटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp