Dhanbad: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) इंद्र भूषण सिंह ने जिले के सात स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालय बंद मिले तो कुछ विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी. निरीक्षण के बाद नाराज डीएसई ने कहा कि विद्यालय प्रधान व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर बंद पाया गया. डीएसई ने कहा कि यहां के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगेंगे. प्राथमिक विद्यालय पांडरपाला में बच्चों की उपस्थिति सामान्य से कम पाई गई. उच्च विद्यालय भूली में भी कम उपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय निछानी कतरास में सभी शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन यहां भी छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई. मध्य विद्यालय ईस्ट बसुरिया में भी सभी शिक्षक उपस्थित मिले. यहां भी छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई. प्राथमिक विद्यालय भूली डी ब्लॉक में भी सभी शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन यहां भी छात्रों की उपस्थिति कम मिली. जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम मिली है, वहां के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. यह भी पढ़ें : सिक्का">https://lagatar.in/rangbaaz-of-dhanbad-laugh-at-the-police-who-pick-coins/">सिक्का
चुनने वाली पुलिस पर हंसते हैं धनबाद के रंगबाज [wpse_comments_template]
धनबाद: कुछ स्कूल बंद, तो कुछ में स्टूडेंट कम, DSE नाराज

Leave a Comment