Dhanbad : धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार, 12 अप्रैल को अपने कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया. इसमें करमाटांड़, गोविंदपुर, मालकेरा व आसपास के इलाके से आए 50 से अधिक लोगों ने डीसी को अपनी समस्याएं सुनाई और समाधान का अनुरोध किया. कोई बच्चे की स्कूल फीस माफ कराने, तो कोई अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने उम्मीद लेकर जनता दरबाद में पहुंचा था. कई लोगों ने मकान का अधिग्रहण होने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने, तो कुछ एग्रीमेंट समाप्त हो जाने पर किराएदार द्वारा दुकान खाली नहीं करने, वहीं, कुछ लोग फ्लैट का भुगतान करने के बाद भी बिल्डर द्वारा फ्लैट हैंडओवर नहीं करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. डीसी ने सभी लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और उनका आवेदन लेकर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया. जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288070&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी क्षेत्र में लाखों खर्च के बावजूद नहीं हो रही जलापूर्ति [wpse_comments_template]
धनबाद : कोई बच्चे की फीस माफ कराने तो कोई नौकरी की आस में पहुंचा जनता दरबार

Leave a Comment