असम के होजाई में 26 से 28 जुलाई तक सेमिनार का आयोजन
Dhanbad : असम के होजाई में 26 से 28 जुलाई तक राष्ट्रीय थांग-टा रेफरी/जज सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार में झारखंड थांग-टा संघ की दो महिला अधिकारी भाग लेंगी. इनमें धनबाद की ममता पांडे और पलामू की सोनामोती कुमारी शामिल हैं. यह जानकारी झारखंड थांग-टा संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी ने 7 जुलाई को दी. उन्होंने बताया कि थांग-टा फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सेमिनार के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी युद्धक खेल स्पर्धा संचालन करने के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से जज की भूमिका निभाने का व्यावहारिक अभ्यास भी कराया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jhamada-dependents-complete-500-days-of-picketing-now-they-will-do-fierce-agitation/">धनबाद: झमाडा आश्रितों के धरना के 500 दिन पूरे, अब करेंगे उग्र आंदोलन [wpse_comments_template]
Leave a Comment