पार्टी नेताओं ने घटनास्थल का किया दौरा, एसएसपी से की मुलाकात
Dhanbad : धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी, गोलीबारी, आगजनी की घटना की जांच के लिए आजसू की छह सदस्यीय टीम बुधवार को घटना स्थल पहुंची. टीम ने विस्थापितों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद टीम धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन से मिलने समाहरणालय पहुंची. आजसू नेताओं ने एसएसपी से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. टीम में शामिल गोमिया के पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने मीडिया से कहा कि घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. एसएसपी ने भरोसा दिया है कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और कोई निर्दोष जेल नहीं जायेगा.
लम्बोदर महतो कहा कि 9 जनवरी को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने विस्थापितों के हक के मुद्दे पर BCCL प्रबंधन से साकारात्मक वार्ता की थी. लेकिन इस बीच अचानक हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम शुरू करा दिया, जिसका नतीजा रहा कि इतनी बड़ी घटना घट गई. इसके लिए पूरी तरह से बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार है. प्रतिनिधिमंडल में लम्बोदर महतो के अलावा पंकज श्रीवास्तव, पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद, राजेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष मंटू महतो, प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो, रतिलाल महतो शामिल थे .
यह भी पढ़ें : 10 देशों का 21 सदस्यीय दल प्रयागराज पहुंचा, विदेशी मेहमान गुरुवार को लगायेंगे महाकुंभ में डुबकी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3