Search

धनबाद : गांधी जी की पुण्यतिथि पर शुरू होगा स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान

Dhanbad: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा एंटी लेप्रोसी दिवस पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. शरीर पर सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं है. परंतु संदेह होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए. उक्त बातें शुक्रवार 28 जनवरी को समाहरणालय में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद ने बैठक में कही.

 सफेद दाग हो, सुन्नपन लगे तो अस्पताल में कराएं जांच

उन्होंने कहा कि यदि शरीर में सफेद दाग हो और उसे सुन्नपन लगे, तो सरकारी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बगैर संकोच दिखाना चाहिए. रोग की पहचान होने पर 6 माह से 1 वर्ष तक एम डी टी दवा खाने से संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो जाता है. कहा कि सरकारी अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त जांच, इलाज एवं दवा उपलब्ध है. 30 जनवरी को जिला मुख्यालय, हर प्रखंड व पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह में कुष्ठ रोगियों को एमसीआर चप्पल एवं सेल्फ केयर किट दी जाएगी. कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए जागरुकता अभियान पखवाड़ा चलाया जाएगा. 13 फरवरी के बाद कुष्ठ रोगियों का खोज अभियान चलेगा, जो 15 मार्च तक चलेगा.

  मरीजों के बीच बांटे जाएंगे चप्पल और सेल्फ केयर किट

सिविल सर्जन श्याम किशोर कांत ने बताया कि निर्मला कुष्ठ अस्पताल गोविंदपुर तथा टाटा स्पर्श, जामाडोबा में इस रोग का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जाता है. 30 जनवरी को जिले में 265 एमसीआर चप्पल तथा 79 सेल्फ केयर किट का वितरण मरीजों के बीच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अन्य बीमारी की तरह कम संक्रामक है और बैक्टीरिया के कारण चमड़ी एवं नसों को प्रभावित करता है. चमड़ी पर किसी प्रकार का दाग होने और उसमें ठंडा या गर्म, चुभन या दर्द का एहसास नहीं होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए. बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एस एम जफरुल्ला, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल तथा सभी प्रखंड के एमओआईसी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-in-a-block-durga-temple-adjacent-to-the-forgotten-op/">धनबाद

: भूली ओपी से सटे ए ब्लॉक दुर्गा मंदिर में चोरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp