64 बेटिकट यात्रियों से 19 हजार 560 रुपये का जुर्माना वसूला
Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन में शुक्रवार 21 जुलाई को विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बिना टिकट के कुल 64 यात्रियों को पकड़ा गया. इस दौरान उनसे 19 हजार 560 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी भी मौजूद थे. [caption id="attachment_706713" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="298" /> अभियान के दौरान टिकट जांच करते टीटीई[/caption] मंडल रेल प्रबंधक के प्रभारी पीआरओ जयदीप घोष ने बताया कि बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहे हैं. बेटिकट यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है. यह टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह">https://lagatar.in/dhanbad-delegation-of-goods-warehouse-workers-union-met-senior-dcm/">यह
भी पढ़ें : धनबाद : सीनियर डीसीएम से मिला माल गोदाम श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल [wpse_comments_template]
Leave a Comment