डीसी, एसएसपी व एडीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश Dhanbad : धनबाद जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को सात जोन में बांटा है. हर जोन में जोनल दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. धनबाद, गोविंदपुर, झरिया, कालुबथान, चिरकुंडा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी सहित सभी 46 थाना क्षेत्रों में प्रशासन विशेष निगरानी रख रहा है. सभी थाना और ओपी में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. पुलिस का चलंत दस्ता भी लगातार भ्रमणशील रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) 5 अप्रैल दोपहर से लेकर 7 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0326-2311217, 100 व 112 है. एसडीओ राजेश कुमार व डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार को जिला कंट्रोल रूम की जिम्मेवारी सौंपी गई है. उत्पाद निरीक्षक और अवर उत्पाद निरीक्षक भी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे और अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर निगरानी रखेंगे. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को लगातार वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है. यह भी पढ़ें : मंईयां">https://lagatar.in/there-is-huge-negligence-in-mainiya-scheme-many-forms-are-missing-many-have-wrong-data/">मंईयां
योजना में भारी लापरवाही, कई फॉर्म गुम, कई में गलत डेटा, सॉफ्टवेयर भी स्लो, सेविकाएं-लाभुक बेहाल
धनबाद : रामनवमी पर विशेष चौकसी, जिले को 7 जोन में बांट पुलिस की तैनाती

Leave a Comment