Dhanbad : धनबाद शहर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएनएमएमसीएच परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की व्यवस्था जल्द बदलेगी. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. जरूरत के अनुसार पारा मेडिकल स्टाफ भी बहाल होंगे. अस्पताल को बेहतर तरीके से चलाने के लिए डीसी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके लाल, अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी रवि भूषण उपस्थित थे. डीसी ने हर बिंदु पर जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी व अपर मुख्य सचिव अजय कुमार पिछले दिनों अस्ताल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए थे. उन निर्देशो पर कितना अमल हुआ डीसी ने इसकी भी जानकारी प्राचार्य व अधीक्षक से ली.
ज्ञात हो कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फिलहल केवल ओपीडी सेवाएं चल रही हैं. ओपीडी में एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर ही बैठ रहे हैं. अस्पताल की स्थिति में जल्द ही बदलाव दिखेगा. सभी विभागों में विशेषा डॉक्टरों की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. पीजी ब्लॉक में रैंप बनाने के साथ ही लिफ्ट लगाई जाएगी. वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पानी के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. बैठक में तय हुआ की अस्पताल परिसर से अवैध दुकानें हटाई जाएंगी. साथ ही अस्पताल के पीछे हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कैसे कराएं इलाजः हेल्थ इंश्योरेंस हुआ 200 प्रतिशत तक महंगा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3