Maithon : केन्द्रीय विद्यालय मैथन में भारतीय संस्कृति मंच की ओर से गुरुवार को मां सरस्वती और शिवाजी महाराज पर क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आरएन सिंह, आरपी सिंह व विद्यालय के प्राचार्य पीके साहू संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने सरस्वती पूजा व छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि 14 फरवरी को सरस्वती पूजा और 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी माता सरस्वती का अवतरण हुआ था. कार्यक्रम का संचालन मंच के संयोजक डॉ. आर द्विवेदी ने किया. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.मौके पर अशोक पाठक, बीके मिश्रा, विनय कुमार, संजय पाठक सहित केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : रोजी-रोटी की तलाश में कोल्हापुर गए कसमार के युवक की करंट लगने से मौत
[wpse_comments_template]