भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता से बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ती है : प्राचार्य
Dhanbad : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद में 30 जून को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगता में नौवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विषय था `सादा जीवन उच्च विचार`. प्रतियोगिता में समीर कुमार प्रथम, शुभ वर्मा द्वितीय, आशीष कुमार तृतीय, जबकि शिवेंद्र तिवारी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता बढ़ती है और बुद्धि कुशाग्र होती है. बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. प्रतियोगिता के आयोजन में उप-प्राचार्य मनोज कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष संत कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक संजय पात्रा, संदीप कुमार, ज्योति बाला आदि का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-excellent-result-of-the-students-of-pemia-rishikesh-polytechnic-topchanchi/">धनबाद : पेमिया ऋषिकेश पॉलिटेक्निक तोपचांची के विद्यार्थियों का शानदार रिजल् [wpse_comments_template]
Leave a Comment