Search

धनबादः टैंकर की चपेट में आई कार, 2 की मौत, पिकनिक मना कर लौट रहा था परिवार

Dhanbad: पिकनिक मनाकर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. यहां तेज रफ्तार कार अज्ञात टैंकर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में महिला (शर्मिला कुमारी) और चार के बच्चे की मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई. घायलों को पुलिस की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया है.घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जेसीबी शोरूम के पास की है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-five-lakh-people-did-not-get-water-even-on-the-second-day-claims-to-be-normal-from-thursday/">रांची

: दूसरे दिन भी पांच लाख लोगों को नहीं मिला पानी, गुरुवार से सामान्य होने का दावा
जानकारी के अनुसार, कपासाड़ा निवासी राजीव मंडल सपरिवार पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. तभी अचानक अज्ञात टैंकर से उनकी कार जा टकराई. घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन घायलों को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया. एनएचएआई की टीम ने भी मदद करते हुए क्रेन से कार को सड़क से हटाकर थाने पहुंचा दिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया की सभी लोग पिकनिक मना कर लौट रहे थे. जिसमे दो की मौत हो गई. बाकी को अस्पताल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://lagatar.in/jpsc-7th-to-10th-civil-services-exam-cutoff-marks-released/">JPSC:

 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का कटऑफ मार्क्स जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp