Search

धनबाद : SSP व टुंडी विधायक मथुरा महतो ने बिरहोरों के साथ मनाया नववर्ष

Topchanchi : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन ने बुधवार को तोपचांची के चलकरी में आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के नववर्ष का जश्न मनाया. इस मौके पर जिले के कई आला अधिकारियों ने भी बिरहोर परिवारों के साथ नए साल की खुशियां बंटीं. विधायक व एसएसपी ने केक काटा और बिरहोर बच्चों को खिलाया. ठंड से बचाव के लिए बच्चों व परिवार के लोगों को ऊनी वस्त्र व कंबल देकर नए साल की सौगात दी. बिरहोर परिवार के लोगों ने कहा कि उनके लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है. मौके पर कई अधिकारी और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

 विधायक मथुरा महतो ने कहा कि वे आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए यहां आए हैं और उनके साथ जश्न मनाने में खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल बिरहोर परिवार को खुशी देगा, बल्कि समाज में उनके प्रति एक संदेश भी जाएगा. एसएसपी एचपी जनार्दन ने भी आयोजन की सराहना की. मौके पर मथुरा महतो, एसएसपी एच पी जनार्दन, डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह , पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा, बीडीओ एजाज अंसारी, सीओ डॉ संजय सिंह, इंस्पेक्टर सह तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक, एडवोकेट राधेश्याम गोस्वामी, जगदीश चौधरी, अकबर अंसारी,अलाउद्दीन अंसारी, लालचंद महतो, मुमताज आलम, दिनेश महतो, विकाश महतो, सहित सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें रांची:">https://lagatar.in/ranchi-sadar-munshi-arrested-red-handed-while-taking-bribe-acb-took-action/">रांची:

सदर सीओ घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट, एसीबी ने कार्रवाई

 
Follow us on WhatsApp