धनबाद : एसएसपी नेकई थानों के थानदार को बदला
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) एसएसपी संजीव कुमार ने कई थानों के थानेदार का बदलाव किया. शनिवार को जिले के चार थानों के थानेदार को बदल दिया गया है. प्रदीप राणा को सुदामडीह, मनीष कुमार को बोर्रागढ, नवल प्रकाश को कपूरिया और मुकेश कुमार को घनुआडीह थाना का प्रभारी बनाया गया है. बोर्रागढ के प्रभारी सौरभ चौबे और कपूरिया के विभूति देव को एसएसपी ने पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया है. घनुआडीह प्रभारी को बैंकमोड और सुदामडीह प्रभारी आदित्य कुमार नायक को धनबाद थाना का जूनियर सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment