Dhanbad : धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार 14 मार्च को अपने कार्यालय के समक्ष ट्रैफिक जवानों के बीच हेलमेट और जैकेट का वितरण किया. गया. इस कार्यक्रम का आयोजन शोरूम के ऑनर दीपक सांवरिया की ओर से किया गया. बातचीत में एसएसपी ने कहा कि फिलहाल 20 जवानों को हेलमेट और जैकेट दिया गया है. विधि व्यवस्था को ध्यान में रख कर सभी जवानों को तत्काल नहीं बुलाया गया. बाद बाद में शेष जवानों को भी हेलमेट और जैकेट दिया जाएगा. एसएसपी ने दीपक सांवरिया को धन्यवाद दिया. गर्मी में ट्रैफिक जवानों के बीच गॉगल्स और छतरी का भी वितरण किया जाएगा. दीपक सांवरिया के पुत्र प्रिय सांवरिया ने कहा कि पुलिस उनके लिए महत्वपूर्ण है, जो 24 घंटे धूप में खड़े रहकर सेवा देती है. लगा कि पुलिस जवानों के लिए कुछ करना चाहिए. आज ट्रैफिक जवानों के बीच हेलमेट व जैकेट का वितरण किया है. जल्द बड़े साइज की छतरी और पीने के लिए ठंडे वाटर बोतल को भी वितरण किया जाएगा. मौके पर एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-corporation-demanded-65-mld-water-from-the-city-development-secretary/">धनबाद
: निगम ने नगर विकास सचिव से की 65 एमएलडी पानी की मांग [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएसपी ने ट्रैफिक जवानों के बीच बांटे हेलमेट और जैकेट

Leave a Comment