Dhanbad : झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य जनता असुरक्षित है. धमकी, हत्या, लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. मरांडी 5 मई को धनबाद (Dhanbad) के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित भाजपा के धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा कि अपराधी व्यापारयियों, डॉक्टरों को फोन पर धमकी दे रहे हैं. रंगदारी मांग रहे हैं. पैसा नहीं देने पर जान मारने की बात कह धमका रहे हैं. इससे तो यही लग रहा है कि राज्य को सरकार नहीं, अपराधी व दलाल चला रहे है. धनबाद में हत्या व रंगदारी की घटनाओं का जिक्र करते हुए मरांडी ने कहा कि दरअसल, धनबाद के एसएसपी अपराधियों से मलाई खा रहे हैं और सरकार में बैठे लोगों को भी इसका हिस्सा पहुंचा रहे हैं. इसीलिए यहां जमे हुए हैं. लेकिन यह सब अब नहीं चलने वाला.
उन्होंने कहा कि धनबाद जैसे आद्योगिक क्षेत्र के लोगों को इस तरह की परेशानी में नही छोड़ा जा सकता. शारीरिक अस्वस्थता के बाद भी रांची से यहां सिर्फ जनता के लिए पहुंचा हूं. हेमंत सरकार का जाने का वक्त आ गया है. उन्होंने जनता से ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.
सरकार के संरक्षण में चल रही अवैध माइनिंग
मरांडी ने कहा कि धनबाद सहित पूरे राज्य में सरकार के संरक्षण में अवैध माइनिंग चल रही है. पलामू के एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने बताया कि एक ट्रक कोयले के अवैध कारोबार के लिए धनबाद के एसएसपी को 90 हजार रुपए, डीएसपी को 30 हजार तथा थाना को 10 हजार रुपए पहुंचाए जाते हैं. इसके अलावा नेताओं पर अलग से खर्च आता है. इसके बाद ही अवैध कोयला राज्य से बाहर पहुंच पाता है. जो पुलिस पदाधिकारी ऐसे लोगों से पैसा लेगा, वह जनता का भला कैसे करेगा. धरना में विधायक राज सिन्हा, अर्पनसेन गुप्ता, हरि प्रकाश लाटा सहित बड़ी संख्या में भजपाई उपस्थित थे.
धनबाद के एसएसपी को हटाने की कर चुके हैं मांग
मरांडी ने कहा कि धनबाद जिले की बिगड़ती विधि व्यस्था को देखते हुए मैंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर धनबाद के एसएसएपी को हटाने की मांग की थी. एक महीना बीत गया, फिर भी वे जमे हुए हैं. पूर्व की रघुवर सरकार ने इन्हें अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गोड्डा और सिमडेगा भेजा था. लेकिन हेमंत सरकार ने इन्हें पैसा कमाने की छूट दे दी. सरकार के लोगों को भी इनसे फायदा होता ही होगा,.
यह विरोध सरकार गिराने के लिए नहीं
मीडिया से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमे जनता की चिंता है. हम सरकार गिराने के लिए विरोध नहीं कर रहे हैं. सरकार जब-जब कोई भी गलत काम करेगी, हमलोग सड़क से सदन तक सरकार को रोकने का काम करेंगे.
विधायक ढुल्लू महतो पर साधी चुप्पी
पत्रकारों ने पूर्व सीएम से कहा कि आप की ही पार्टी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो अपने ही क्षेत्र के लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. पिछले कई माह से एक महिला कुंती देवी इंसाफ के लिए भटक रही है. महिला ने आपको भी एक चिठ्ठी दी थी. इस पर मरांडी ने कहा कि लेटर अभी पढ़े नहीं हैं. पढ़ने के बाद ही कुछ बोल पाएंगे.
धरना से गायब रहे सांसद पीएन सिंह
पत्रकारों ने पूछा आपकी पार्टी के सांसद पीएन सिंह महाधरना में शामिल नहीं हुए. कुछ विधायक भी नहीं आए हैं. कोई गड़बड़ तो चल रहा है ? इस पर मरांडी कहा कि ऐसी कोई बात नही है. सांसद बीजी होंगे, इसलिये नही पहुंचे. ज्ञात हो कि 4 मई को जब बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सिंह मेंशन गई थीं, उस समय पीएन सिंह समेत तमाम बड़े नेता वहां पहुंचे थे. लेकिन धनबाद के विधायक राज सिन्हा कहीं नजर नहीं आए. इससे सांसद और विधायक के बीच खटपट चलने की चर्चाएं खूब हो रही हैं.
पुलिस अधिकारियों को चूड़ी पहनाने का प्रोग्राम कैंसल
विधायक राज सिन्हा ने बुधावार को पुलिस अधिकारियों को चूड़ी भेंट करने की घोषणा की थी. धरना कार्यक्रम में इसकी पूरी तैयारी थी. महिला कार्यकर्ता हाथों में चूड़ी लेकर मंच पर बैठी थीं. लेकिन भाषण खत्म होने बाद विधायक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए. इस तरह चूड़ी पहनाने का कार्यक्रम नहीं हो सका. इसे लेकर लोग विधायक की हंसी उड़ाते सुने गए. लोगों का कहना था कि विधायक को ऐसे गंभीर मामलों में बचकाना बयान नहीं देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रंगदारी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यवसायी