Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने रविवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी व महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने, वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ओनर का नाम-पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिक मात्रा में नकदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्री मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया. कहा कि जांच की वीडियोग्राफी भी कराएं. मौके पर बाघमारा एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार सिंह, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत, पंचायत में पैर पकड़कर मांगी माफी
[wpse_comments_template]