Dhanbad : लगातार मिल रही धमकियों से तंग धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303980&action=edit">(Dhanbad)
के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. समीर कुमार के शहर छोड़ने से डॉक्टरों में रोष है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), धनबाद शाखा के सचिव डॉ. सुशील कुमार ने 6 मई को कहा कि एसएसपी संजीव कुमार मरीजों का इलाज खुद करें. डर और दहशत के माहौल में शहर का कोई भी डॉक्टर मरीजों का इलाज करने में असमर्थ है. जिला पुलिस प्रशासन डॉक्टरों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रहा है. डॉ. समीर का शहर छोड़ना इसका प्रमाण है. उन्होंने सवाल किया कि डॉ. समीर को धमकी मामले में जिन 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, यह करवाई पहले क्यों नहीं हुई. इधर, डॉ. समीर के धनबाद छोड़ने के बाद मटकुरिया स्थित उनका क्लिनिक सुयश 5 मई को पहली बार खुला. 6 मई को भी क्लिनिक का गेट आधा ही खुला दिखा. लेकिन अंदर कोई डॉक्टर नहीं था. सुयश क्लिनिक के कर्मचारी भी काफी डरे हुए हैं. वे अस्पताल आने वाले मरीजों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. उनका कहना था कि अस्पताल में कोई डॉक्टर ही नहीं है, तो इलाज कौन करेगा. क्लिनिक में सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें से एक रोड की दूसरी तरफ बैठा हुआ था. दूसरा कहीं नजर नहीं आया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304063&action=edit">धनबाद
: अमन सिंह ने कहा- डॉ. समीर को नहीं दी धमकी, उन्हें जानता तक नहीं [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएसपी खुद करें मरीजों का इलाज- आईएमए सचिव

Leave a Comment