Dhanbad : झरिया के बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र स्थित भूतगढ़िया भुइंया बस्ती में रविवार देर रात आपसी विवाद चाकूबाजी हुई, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक गणेश भुइंया की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
बहस से बात हाथापाई और चाकूबाजी तक पहुंची
जानकारी के अनुसार, बस्ताकोला के चांदमारी निवासी गणेश भुइंया अपने ससुराल भूतगढ़िया बस्ती में रह रहा था. रविवार की रात किसी बात को लेकर उसकी एक व्यक्ति से बहस हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गई.
इस हमले में गणेश और उनके एक मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले पास के टाटा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है.
आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी
घटना की पुष्टि करते हुए बोर्रागढ़ थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में चाकू से हमला हुआ, जिसमें गणेश भुइंया की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment