Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित झारखंड सशस्त्र वाहिनी (जैप)-3 परिसर में स्टेडियम का निर्माण होगा. इसका प्रस्ताव जैप मुख्यालय, रांची भेजा गया है. यह जानकारी जैप-3 के कमांडेंट अंबर लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. स्टेडियम गैलरी युक्त होगा, जहां विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ वाहिनी परिसर में जवानों के लिए चार बैरेके भी निर्माण किया जाएगा. क्योंकि वाहिनी में बड़ी संख्या में जवान प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं. इनकी संख्या 100 से 300 तक होती है. प्रशिक्षुओं की संख्या संख्या अधिक होने के कारण उनके रहने के लिए जगह कम पड़ जाती है. बैरेक का प्रस्ताव भी रांची भेजा गया है. परिसर में गर्मी में पानी की भी समस्या होती है. आगामी गर्मी से पहले इसका भी समाधान कर लिया जाएगा. बेहतर सेवा ही वाहिनी का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें : एस जयशंकर ने कहा, भारत आज आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे, हमारी जीरो-टॉलरेंस की नीति
[wpse_comments_template]