Gomoh : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के फंड से गोमो के जीतपुर में जमुनिया नदी घाट पर लोगों के स्नान आदि के लिए बनाई गई सीढ़ी महज 5 माह में ही ढह गईं. वहां बना चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष गर्मी में नदी घाट पर सीढ़ी का निर्माण किया गया था. निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. केवल ईंट के टुकड़ों को सजाकर ऊपर से प्लास्टर चढ़ा दिया गया था. बरसात के पानी में सीढ़ी व चबूतरा ढह गया. निर्माण कार्य के दौरान विभागीय अभियंता ने इसे एक बार भी देखने की जरूरत नहीं समझा और ठेकेदार ने काम पूरा दिखा पूरी राशि ले ली.
यह भी पढ़ें : धनबाद : माले व झामुमो के मजदूर संगठनों के दर्जनों सदस्य भाजपा में शामिल
[wpse_comments_template]