Dhanbad : वासेपुर से भूली जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण का मामला सोमवार 21 मार्च को विधानसभा में उठा. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सदन में शून्य काल के दौरान मामला उठाते हुए सरकार से पुल का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने वासेपुर-भूली सड़क पर पुल का शिलान्यास अक्टूबर 2019 में ही कराया था. लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन से भूली जाने के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है. पुल नहीं बनने से वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पुल बन जाने से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
यह भी पढ़ें : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने 28 और 29 मार्च को आहूत भारत बंद को दिया समर्थन