Search

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में राज्‍य की सबसे बड़ी लिफ्ट शुरू, 26 लोग चढ़ सकेंगे

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300503&action=edit">(Dhanbad)

जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल)  में 30, अप्रैल को लिफ्ट की शुरुआत हुई. अस्पताल की स्थापना के बाद यहां पहली बार लिफ्ट लगी है. इसका उद्घाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने किया. लिफ्ट शुरू होने से मरीजों को नीचे से चौथी मंजिल पर ऑर्थो वार्ड तक जाने में सुविधा होगी. एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन ने कहा कि लिफ्ट लगने से तीन ओटी, शिशु विभाग, ऑर्थो समेत उपरी तल्‍लों के अन्‍य विभागों के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. यह झारखंड के किसी सरकारी अस्पताल में अब तक की सबसे बड़ी लिफ्ट है. इसमें एक साथ 26 लोग आना-जाना कर सकेंगे.

आग लगने पर 1 घंटा 50 मिनट तक रहेंगे सुरक्षि‍त

लिफ्ट लागने वाली कंपनी ईसुरी इन्फोटेक के केयरटेकर प्रसून सिंगर ने बताया कि यह अत्‍यंत आधुनिक लिफ्ट है. अस्पताल में आग लगने की स्थिति में इसके अंदर मरीज व अन्य लोग एक घंटा 50 मिनट तक सुरक्षित रह सकेंगे. लिफ्ट लगाने में करीब 55 लाख 80 हजार रुपए लागत आई है. तीन साल तक इसकी वारंटी.

राज सिन्‍हा ने विधायक फंड से लगवाई लिफ्ट    

राज सिन्‍हा ने कहा कि बहुत प्रयास के बाद भी जब अस्पताल में लिफ्ट नहीं लगी, तो उन्‍होंने अपने विधायक फंड से लिफ्ट की व्‍यवस्‍था की. अब खासकर हार्ट और ऑर्थो के मरीजों को काफी सहूलियत होगी. केयरटेकर ने कहा कि एक साथ दो स्ट्रेचर इसमें लाए जा सकते हैं. यह लिफ्ट एआरडी सिस्टम से लैस है. बिजली कटने की स्थिति में इसमें सवार लोग बीच में नहीं फंसेंगे. बिजली कट पर यह नजदीकी स्टॉपेज पर जाकर रुकेगी और इसका दरवाजा खुल जाएगा, जिससे लोग बाहर निकल पाएंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300615&action=edit">धनबाद

: ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को बिजली का ठेंगा, 10 में 5 घंटे गायब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp