Search

धनबाद स्टेशन शराबियों का अड्डा, सेफ नहीं है परिसर

Dhanbad .धनबाद रेलवे स्टेशन `अनसेफ` है. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. 14 अप्रैल को स्टेशन परिसर में एक महिला को चाकू मारा गया था. चाकू मारने वाला शराबी था. ऐसा इसलिए कि स्टेशन परिसर के आसपास ही शराब बिकती है. स्टेशन के दक्षिणी भाग में महुआ शराब की बिक्री खुलेआम होती है. सुबह से रात तक वहां शराबी जमे रहते हैं. रेलवे सुरक्षा बल के लोग कार्रवाई करते हैं, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से बिक्री शुरू हो जाती है. शराब बेचने वाले कहते हैं कि पुलिस के लोग तंग करते है. लेकिन, पेट के लिए शराब बेचना जरूरी है. यह भी पढ़ें : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकी

नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp