ढुल्लू समर्थकों ने लगाया बमबाजी व फायरिंग का आरोप
एक गुट डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का है, जबकि दूसरा गुट बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थक है. विधायक समर्थकों का कहना है कि रंगदारी में कन्हाई चौहान कोल डंप ट्रक लोडिंग कराने पहुंचे थे, जिसका विरोध करने पर उसके समर्थकों ने लाठी डंडे से मारपीट के साथ बमबाजी और करीब 10 राउंड फायरिंग की.ढुल्लू महतो मांग रहे हैं प्रति टन एक हजार: कन्हाई
इधर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने विधायक ढुल्लू महतो पर प्रति प्रति टन एक हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. कन्हाई चौहान का कहना है कि उन पर गोली बम चलवाने का आरोप बिल्कुल निराधार है. आठ डीओ होल्डर का ऑथराइजेशन लेटर बीसीसीएल में जमा किया गया है. थाना प्रभारी ने थाना बुलाया था. थाना में ट्रकों की लोडिंग को लेकर वार्ता होनेवाली थी. इसी बीच मारपीट गोलीबारी और बमबाजी की सूचना थाना प्रभारी को फोन पर मिली. कन्हाई चौहान ने बताया कि प्रति टन एक हजार रंगदारी की मांग विधायक ढुल्लू महतो कर रहे हैं. रंगदारी नही देने पर कोयला उठाव बाधित रखने की चेतावनी दी है.घटनास्थल पर पुलिस तैनात, नहीं की किसी ने शिकायत
कहा कि उनका अपना 55 दंगल है. वह अपना कोयला 55 दंगल से उठवाने का काम करेंगे. रंगदारी नहीं देने पर दूसरे दंगल में शामिल मजदूरों से स्टीम की जगह आरओएम कोयला भराने की चेतावनी भी दी है. साल 2013 में ऐसा ही मामला सामने आया था. जब कोयला की जगह पत्थर लोड कर दिया गया था. बरोरा एरिया वन के जीएम पीयूष किशोर विधायक ढुलू महतो के लिये काम कर रहे हैं. पहले जब वह पीओ थे, उस समय भी इसी तरह मारपीट हुई थी. बरोरा थाना प्रभारी ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनाती कर दिया गया है. अभी तक दोनों पक्षों में किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-loan-money-was-not-received-and-the-bank-is-trying-to-recover/">धनबाद:लोन का रुपया मिला नहीं और बैंक वसूली के लिए कर रहा परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment