Nirsa : डीवीसी में ट्रेड यूनियन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. यूनियन प्रतिनिधि हर दफ्तर चक्कर लगा रहे हैं और कर्मियों को अपने पक्ष में करने के लिए कर रहे हैं. शुक्रवार 8 अप्रैल को श्रमिक यूनियनों ने अपना नामांकन कर दिया. बार पहली तीन प्रमुख ट्रेड यूनियन कर्मचारी संघ, डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन और डीवीसी श्रमिक यूनियन मिलकर चुनाव लड़ रही है. प्रतिद्वंद्वी के रूप में डीवीसी कामगार संघ एवं भारतीय मजदूर संघ मैदान में ताल ठोंक रहा है. मालूम हो कि 28 अप्रैल को डीवीसी में ट्रेड यूनियन का चुनाव तय है. आचार संहिता लागू हो चुकी है. इससे पहले डीवीसी में ट्रेड यूनियन का चुनाव 2019 में हुआ था. परंतु कोरोना महामारी को लेकर डीवीसी प्रबंधन ट्रेड यूनियन का चुनाव नहीं करा सका था. पिछली बार सबसे ज्यादा वोट लाकर कामगार संघ प्रथम स्थान पर था. इस बार भी नंबर वन पर आने के लिए सभी यूनियन प्रतिनिधि जोर लगा रहे हैं. श्रमिक यूनियन, कामगार संघ, बीएमएस, स्टाफ एसोसिएशन, कर्मचारी संघ सहित अन्य प्रमुख यूनियनें जीत के दावे के साथ ताल ठोंक रहे हैं. मालूम हो कि 28 अप्रैल को चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया की तिथि का एलान कर दिया गया है. 30 3. 2022 को वोटर लिस्ट प्रकाशित 1.4 .2022 को शुद्धता जांच 8.4 . 2022 को नॉमिनेशन जमा करना 12.4 . 2022 को नॉमिनेशन वापसी 12.4. 2022 को चुनाव चिन्ह का वितरण 28.4 .2022 को चुनाव एवं 29.4. 2022 को गिनती दो स्थान पर डीवीसी टावर्स कोलकाता हेड क्वार्टर एवं दूसरी मैथन में होगी यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-after-killing-the-youth-the-dead-body-was-thrown-on-nh-2-in-govindpur/">धनबाद
: युवक की हत्या कर शव गोविंदपुर में एनएच-2 पर फेंका [wpse_comments_template]
धनबाद : डीवीसी में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

Leave a Comment