Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/traffic-normal-on-dhanbad-route-after-seven-hours/">(Dhanbad)
जिले के गोमो में अपराधियों ने घर के गैरेज और मुख्य गेट का ताला तोड़कर कार की चोरी कर ली. फिर, उसे सुनसान जगह पर लेकर आग लगा दी. घटना जीतपुर मिश्रा कॉलोनी निवासी अनिल मिश्रा के घर में 16 जून देर रात को घटी. इस संबंध में काल मालिक ने हरिहरपुर थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनिल मिश्रा का गैरेज घर के परिसर में ही है. उन्होंने बताया कि अपराधी दीवार फांदकर आंगन में घुसे और गैरेज और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कार की चोरी कर ली. इसके बाद चैता रोड में सुनसान जगह पर ले जाकर कार में आग लगा दी. दो दिन पहले भी चोरों ने उनके एक कमरे में घुसकर चोरी की थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-thief-reached-the-junkyard-to-sell-stolen-bikes-handed-over-to-the-police/">धनबाद
: चोरी की बाइक बेचने कबाड़ी पट्टी पहुंचे चोर की धुनाई, पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]
धनबाद : गैरेज का ताला तोड़ कार चुराई, सुनसान जगह पर ले जाकर लगा दी आग

Leave a Comment