Dhanbad : झरिया के मिश्रा पाड़ा दुर्गा मंदिर स्थित बर्तन दुकान में आरपीएफ की छापामारी में भारी मात्रा में रेलवे का केबल बरामद किया गया. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि धनबाद के लिंडसे क्लब के पास रखे केबल की चोरी करते हुए आरपीएफ ने विगत दिनों 2 लोगों को पकड़ा था. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पहले झरिया चौथाई कुली में छापेमारी की गई, जहां से केबल बरामद किया गया था. सोमवार 31 जनवरी को मिश्रा पाड़ा स्थित एक बर्तन दुकान में छापेमारी हुई, जहां चुराया गया केबल बेचा गया था. चोरों की निशानदेही पर आरपीएफ ने बर्तन दुकान में छापेमारी कर लगभग 70 किलो रेलवे के चुराये केबल से निकला पीतल का तार बरामद किया. पुलिस ने दुकान संचालक विजय प्रसाद पथुरी के पुत्र मिथुन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे अपने साथ ले गई. मीडिया से बातचीत में आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कनौजिया ने बताया कि सोमवार 31 जनवरी की सुबह गश्ती के दौरान दो चोरों को केबल चोरी करते गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर झरिया मिश्रा पाड़ा बिजय प्रसाद की बर्तन दुकान में छापामारी की गई, जहां से लगभग 70 -80 किलो केबल से निकला तांबा बरामद किया गया. दुकान संचालक बिजय प्रसाद के पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया कि केबल चोरी के मामले में रेल पुलिस विभिन्न इलाकों में लगातार छापामारी कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-artists-made-aware-of-leprosy-through-street-plays/">धनबाद:
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कुष्ठ रोग के प्रति किया जागरूक [wpse_comments_template]
धनबाद : रेलवे का चुराया केबल तार झरिया की पीतल दुकान से बरामद

Leave a Comment