Search

धनबाद : भाजपा को हराने के लिए वोटों का बिखराव रोकें- अरूप चटर्जी

Maithon : इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक रविवार को निरसा के पंजाबी मिलन में हुई. अध्यक्ष धनबाद जिला झामुमो अध्यक्ष लखी सोरेन ने की. बैठक में निरसा से इंडिया गठबंधन के घटक भाकपा-माले क प्रत्याशी अरूप चटर्जी मौजूद थे. गठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में अरूप चटर्जी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया. समन्वय समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया. प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने कहा कि वोटों के बिखराव से भाजपा को लाभ मिलता है. इसलिए इस बार हमारा प्रयास होना चाहिए कि वोटों का बिखराव नहीं होने पाए, ताकि भाजपा को सत्ता में जाने से रोका जा सके. झारखंडियों की भलाई के लिए स्थाई सरकार जरूरी है, जो इंडिया गठबंधन ही दे सकता है. उन्होंने नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने स्तर से बूथ कमेटी को मजबूत करने की अपील की. बैठक में भाकपा-माले के उपेंद्र सिंह, जगदीश शर्मा, कांग्रेस के डीएन प्रसाद यादव, सुधांशु शेखर झा, राजद के दहारु यादव, ब्रह्मदेव यादव आदि ने भी विचार रखे. यह भी पढ़ें : 5">https://lagatar.in/i-will-break-the-years-by-developing-in-5-years/">5

साल में विकास करके तोडूंगी वर्षों का रिकॉर्ड: जागृति दुबे
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp