Medininagar: विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने पत्रकारों को बताया कि विश्रामपुर मझिआंव विधानसभा क्षेत्र में मैं जो विकास करूंगी वह दिखेगा. अभी तक जो होते आया है उसमें काफी अंतर होगा. कहा कि मौका मिलेगा तो सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपस्थिति मिलेगी. सिंचाई की होगी व्यवस्था. सरकारी विद्यालयों में नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी. अबुआ आवास में नहीं चलने देंगे घूसखोरी. हर घर में होगी नल की व्यवस्था. विकास के मायने क्या होते हैं इसे मैं दिखाउंगी. पांच साल में विकास करके तोडूंगी वर्षों का रिकॉर्ड. इसे भी पढ़ें - इस्तीफा">https://lagatar.in/resign-or-else-you-will-be-like-siddiqui-woman-who-threatened-cm-yogi-arrested-from-mumbai/">इस्तीफा
दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार [wpse_comments_template]

5 साल में विकास करके तोडूंगी वर्षों का रिकॉर्ड: जागृति दुबे
