अधूरे डिवाइडर के पास बैठे रहते हैं मवेशी
मुख्य मार्ग पर अधूरे डिवाइडर के पास आवारा पशु बैठे रहते हैं, जिससे कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए. बता दें कि बारिश के मौसम में सूखे स्थान की तलाश में आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं. तोपचाची, राजगंज, डोमनपुर, गोमो रोड़, धावाचिता, बाघमारा, पंप चौराहा आदि स्थानों को सैकड़ों मवेशियों ने अपना ठिकाना बना रखा है. सुबह और शाम को इनकी संख्या बढ़ जाती है. चौराहे या सड़क से गुजरने वाले वाहनों के हॉर्न से कई बार ये बिदक जाते हैं और रोड़ पर दौड़ने लगते हैं. वाहन चालक उन्हें बचाने के चक्कर में खुद दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.आये दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं
बावजूद सम्बन्धित अधिकारी असमर्थता जता रहे हैं. तोपचांची निवासी प्रदीप मंडल ने बताया कि विगत 2 महीना पहले आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में एयरफोर्स की परीक्षा देने धनबाद जा रहे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. लोगों का कहना है कि आये दिन ऐसी घटना होती हैं. रात में यह मुश्किल बढ़ जाती है. कारण स्टीट लाइट जलती नहीं है. बीच मे मवेशियों का जमावाडा रहता है और वाहन चालक अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-9-lakh-73-thousand-blown-away-by-hacking-mobile-of-bccl-worker/">धनबाद:बीसीसीएल कर्मी का मोबाइल हैक कर उड़ा लिये 9 लाख 73 हज़ार [wpse_comments_template]

Leave a Comment