Search

धनबाद : सोशल मीडि‍या पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी सख्‍त कार्रवाई

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/first-to-seventh-examination-was-done-in-dhanbad-result-on-30/">(Dhanbad)

जिले के जोड़ापोखर थाना में 15 जून को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने की. उन्‍होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों से सख्‍ती से निपटने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. कहा कि सभी समुदाय के लोग अपने धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह के आयोजन व अनुष्ठान की सूचना प्रसाशन को पहले दें. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का धर्मिक व भड़काऊ पोस्ट नहीं करे. बैठक का संचालन किशोर कुमार ने किया. मौके पर महिंदर कुमार, मुकेश राउत, शमशेर आलम, सपन बनर्जी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, मुख्तार अहमद, मदन राम, डॉ. एमके ठाकुर, अशोक झा, ओमप्रकाश सिंह, लंबू मिश्रा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-took-concrete-steps-to-reduce-pollution-pn-singh/">

धनबाद : प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाए बीसीसीएल- पीएन सिंह  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp