सदर व एसएनएमएमसीएच अस्पताल होगा अपग्रेड
उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) को विभिन्न मेडिकल इक्विपमेंट लगाने के लिए 7.5 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. सदर अस्पताल के विकास के लिए पहले ही आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिले में एक ट्रॉमा सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. जहां अधिक दुर्घटनाएं होती हैं, उन सात स्थानों पर ब्लड सेपरेशन मशीन लगाई जाएगी, जिससे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, ब्लड प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अलग करने की सुविधा होगी.1600 से अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति हुई
मंत्री ने कहा कि जिले में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. पूर्व में आवंटित बजट की राशि को खर्च करने पर भी चर्चा की गई. मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है. 1600 से अधिक चिकित्सकों की भर्ती की गई है. प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. एएनएम, जीएनएम का मानदेय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.कोरोना काल में सरकार का बेहतरीन काम
उन्होंने कहा कोरोना काल में सरकार ने बेहतरीन काम करते हुए हर नागरिक को सुरक्षित रखने का भरपूर प्रयास किया है. महामारी के कारण जान गंवाने वाले एक-एक शव का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन ने परिवार के सदस्य की भूमिका निभाते हुए किया है. बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि कुमार सिंह, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह मौजूद थे.पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिये कई निर्देश
पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार 22 फरवरी को कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि आम लोग उनका सम्मान करें. अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए. 98 प्रतिशत लोगों को पुलिस पर विश्वास है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैठक में पुलिस विभाग की समस्या, कमी और खामी की समीक्षा की गई. जर्जर थाना भवनों को ठीक करने, डीएमएफटी फंड से थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने व वायरलेस सेट खरीदने का आग्रह उपायुक्त से किया गया है. बैठक में अपराध नियंत्रण पर विशेष चर्चा हुई. कोयला चोरी, बालू चोरी, बच्चों में नशाखोरी, जुआखोरी सहित अन्य प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. पुलिस का मनोबल ऊंचा किया गया, परिणामस्वरूप एक पखवाड़े में धनबाद पुलिस का बदला हुआ स्वरूप देखने को मिलेगा. बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गियारी सहित सभी डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-will-respect-all-the-regional-languages-of-the-state-banna-gupta/">धनबाद: राज्य की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का करेंगे सम्मान: बन्ना गुप्ता [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-will-respect-all-the-regional-languages-of-the-state-banna-gupta/">

Leave a Comment